» NEW COURSE LAUNCH- 01MARCH2024 » Counselling Timing 10:00 AM To 5:00 PM » Weekly Online Test      » YUVA ONLINE TEST    

Man Behind Yuva

"युवा" संस्थापक श्री एम. राजीव से एक परिचय :-

आप वर्तमान में केंदीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग, रायपुर, छ. ग., में अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। आपकी पहचान विभाग में  माल एवं सेवा कर विशेषज्ञ तथा प्रधान प्रशिक्षक के रूप में है। 

आपने न केवल रायपुर अपितु समस्त छत्तीसगढ़ राज्य में केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के सैकड़ों अधिकारियों, उद्योग, व्यापार एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े हजारों व्यवसायियों को माल एवं सेवा कर एवं ई-वे बिल की बारीकियों पर प्रशिक्षण दे चुके हैं। 

आप वर्तमान में विभाग की निवारक शाखा में पदस्थ हैं, आपने अपनी सूझ-बूझ एवं बुद्धिमता के दम पर मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार कर तथा कर-अपवंचन के कई केसों पर छानबीन कर करोड़ों रुपयों के राजस्व की उगाही की है।

आपने अपने पेशेवर नौकरी के साथ ही साथ सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में उल्लेखनीय योगदान दे रहे है।  :- 

* आप "युवा" के गठन के साथ ही पिछले 18 वर्षों से  बिना किसी लाभ और स्वार्थ के विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा एवं मार्गदर्शन प्रदान करते आ रहे है। 

* आप छत्तीसगढ़ में  तक के कई स्कूलों-कॉलेजों में *कैरियर गाइडेंस* एवं *मोटिवेशनल विषयों* पर अनेक व्याख्यान दे चुके हैं।

* आपने रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। आप 84 बार रक्तदान कर, छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक रक्तदाताओं की श्रेणी में शामिल हैं। आप सिर्फ अकेले ही रक्तदान नहीं करते आप अपने साथ हर रक्तदान शिविर में औसतन 50 और भी व्यक्तियों को रक्तदान करवाते है और लोगो को  रक्तदान  करने के प्रति प्रेरित भी करते है। आपको प्रत्येक वर्ष छत्तीसगढ़ शासन, मॉडल ब्लड बैंक (मेकाहारा), रेडक्रॉस सोसाइटी, एवं रामकृष्ण केयर अस्पताल द्वारा "रक्तमित्र" सम्मान से नवाजा जाता रहा है।

* आपको शैक्षणिक, सामाजिक एवं विभागीय क्षेत्रों में दिए गए विशेष योगदान के लिए, भारत के राष्ट्रपति एवं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

* आपके द्वारा किये गए सामाजिक कार्य न केवल शहर के सभी अखबारों में प्रकाशित हुए है बल्कि दूरदर्शन एवं रेडियो पर भी आपके कार्यों को सराहना करते हुये दूरदर्शन के गुड न्यूज़ कार्यक्रम एवं माई एफ़एम में  रायपुर के सुपर-30 के संस्थापक के रूप में आपके कार्यों को प्रसारित किया गया।

* आपको शहर में कई संस्थाओं द्वारा *सेल्यूट टू साइलेंट वर्कर*, *आउटस्टैंडिंग वर्क इन सोशल एरिया* जैसे अनेकों सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका हैं।


Yuva Raipur